दूसरे चरण की 122,286 शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इसी सप्ताह जारी होगा। यूपीएससी की तैयारी 25 दिसंबर तक रिजल्ट जारी करने का है ,कक्षा 1 से 12 तक का अलग-अलग कोटी के शिक्षकों के रिजल्ट जारी होने में तीन से चार दिन लगने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार आयोग लगभग 80 तरह के रिजल्ट जारी करेगा कक्षा 6 से 8 कक्षा 9 और 10 और कक्षा 11 और 12 के लिए अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग रिजल्ट जारी होंगे वहीं शिक्षा विभाग में 25 दिसंबर से शिक्षकों की काउंसलिंग की तैयारी की है शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के के पाठक ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी को काउंसलिंग की तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है

B.P.S.C परीक्षा से कितने पद भरे जाएंगे
कक्षा 1 से 5 तक 9431 पद है कक्षा 6 से 8 तक 31982 पद हैं कक्षा 9 और 10 में 25559 पद है और कक्षा 11 व 12 में 52 हजार 727 पद है।
B.P.S.C परीक्षा काउंसलिंग में होगा बायोमेट्रिक मिलन
जिलों में काउंसलिंग के दौरान आवश्यक शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्र b.e.d , d.le.d आदि सहित stet सीटेट और t.e.t का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा आधार कार्ड आवास प्रमाण पत्र आरक्षित और दिव्यांग कोटि के लिए इससे संबंधित प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।
B.P.S.C गांधी मैदान में सामूहिक नियुक्ति पत्र देने की तैयारी कर रहा है।
पहले चरण में 1.20 लाख चयनित शिक्षकों को के बीच जिस तरह 2 नवंबर को सामूहिक नियुक्ति पत्र वितरण किया गया था उसी तरह दूसरे चरण में भी चयनित को जनवरी में सामूहिक नियुक्ति पत्र देने की तैयारी है लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सूचना जारी होने और चुनाव आचार संहिता लागू होने के पहले सरकार नियुक्ति पत्र दे देगी B.P.S.C ने 25 नवंबर तक आवेदन लिया था आवेदन लेने के मात्र 12 दिन बाद ही 7 दिसंबर से परीक्षा आयोजन भी शुरू कर दी 15 दिसंबर तक परीक्षा ली गई जिन्न केदो की परीक्षा रद्द हुई थी उसकी परीक्षा 18 दिसंबर को ले ली गई परीक्षा समाप्त होने के एक पखवाड़ा के अंदर यह सभी कक्षाओं के शिक्षक पद के लिए रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।